
BIHAR:- तेजप्रताप की पार्टी JJP ने जारी की 21 उम्मीदवारों की सूची, महुआ सीट से लड़ेंगे तेजप्रताव यादव
पटना- 13 अक्टूबर। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के अध्यक्ष लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने नवगठित जनशक्ति जनता दल के उम्मीदवारों की पहली सूची सोमवार देर शाम को जारी कर दी है। इस सूची में कुल 21 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं।
बिहार विधानसभा चुनाव-2025 के लिए तेजप्रताप यादव की अध्यक्षता वाली जनशक्ति जनता दल ने 21 उम्मीदवारों का एलान किया है। तेज प्रताप यादव खुद भी वैशाली जिले के महुआ विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतरेंगे।
जनशक्ति जनता दल के 21 उम्मीदवार की सूची—
1.महुआ-तेज प्रताप यादव
2.मनेर-शंकर यादव
3.बेलसंड-विकास कुमार कवि
4.बख्तियारपुर-गुलशन यादव
5.शाहपुर-मदन यादव
6.पटना साहिब-मीनू कुमारी
7.महनार-जय सिंह राठी
8.हिसुआ-रवि राज कुमार
9.बिक्रमगंज-अजीत कुशावाहा
10. जगदीशपुर-नीरज राय
11. अतरी-अविनाश
12. वजीरगंज-प्रेम कुमार
13. बेनीपुर-अवध किशोर झा
14.दुमाओ-दिनेश कुमार सूर्या
15.गोविंदगंज-आशुतोष
16. मधेपुरा-संजय यादव
17.नरकटियागंज-तौरीफ रहमान
18.बरौली-धर्मेंद्र क्रांतिकारी
19.कुचायकोट-ब्रज बिहारी भट्ट
20.बनियापुर-पुष्पा कुमारी
21.मोहिउद्दीन नगर-सुरभि यादव
उल्लेखनीय है कि राजद से निकाले जाने के बाद तेजप्रताप यादव ने जनशक्ति जनता दल के नाम से नई पार्टी बना ली थी। अब वह अपनी दम पर चुनावी मैदान में हैं और अपने परिवार के खिलाफ बगावती तेवर दिखा चुके हैं।