BIHAR:- 19 जिलों में गर्मी को लेकर हाई अलर्ट, पटना का तापमान रहा 41.25 डिग्री

पटना- 26 अप्रैल। बिहार में एक से दो दिन में पारा 45 डिग्री के पार पहुंच सकता है। राज्य के अधिकांश जिले लू की चपेट में हैं। दक्षिण बिहार में गर्मी अत्यधिक है। मौसम विभाग ने 19 जिलों के लिए हाई अलर्ट जारी किया है। पटना में मंगलवार को तापमान 41.25 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। बिहार में लगातार पश्चिमी हवा का प्रभाव बढ़ रहा है। गर्म और शुष्क पश्चिमी हवा के प्रभाव से पूरा राज्य तप रहा है। जहां हवा का प्रभाव अधिक है, वहां रेगिस्तान जैसी गर्मी है।

मौसम विभाग ने आने वाले तीन दिनों यानी 72 घंटे का अलर्ट किया है। जिन 19 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है उनमें, बक्सर,भोजपुर, रोहतास, भभुआ,औरंगाबाद,अरवल, पटना, गया, नालंदा,शेखपुरा,नवादा, बेगूसराय,लखीसराय, जहानाबाद, भागलपुर, बांका,जमुई, मुंगेर और खगड़िया प्रमुख हैं।इसमें बांका और जमुई में तो बड़ा खतरा बताया गया है। बक्सर और बांका के साथ जमुई में पारा 45 डिग्री के पार जाने का पूर्वानुमान है।

मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण पश्चिम बिहार के 6,दक्षिण मध्य बिहार के 8 और दक्षिण पूर्व बिहार के 5 जिलों में गर्मी में खतरा बढ़ जाएगा। मौसम विभाग ने इन जिलों में लोगों को दोपहर में घर से बाहर निकलने की मनाही की है। राज्य में 24 घंटे के दौरान कई जिलों में पारा 43 डिग्री पार हो गया है। इसमें 14 जिले ऐसे हैं जो रेड जोन में हैं। रेड जोन वाले जिलों में आने वाले 72 घंटे में तापमान 45 डिग्री के पार होने का पूर्वानुमान है। इसमें राजधानी पटना भी शामिल है। मौसम विभाग का कहना है कि हीट वेव के कारण आम जन के साथ पशुओं को भी बड़ा खतरा है। ऐसे में लोगों को पूरी तरह से सावधान होना होगा,क्योंकि 72 घंटे में हालात और बिगड़ सकते हैं।

राजधानी में ब्रेन स्ट्रोक के मरीजों की बढ़ी संख्या

राजधानी पटना में गर्मी और हीट वेव से लोग बेहाल हैं, यहां तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को भी तापमान 41.25 डिग्री सेल्सियस रहा। गर्म पछुआ हवा भी चल रही है, जिससे आम जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित है। गर्मी बढ़ने के साथ ही पटना के आईजीआईएमएस में भी मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। डॉक्टरों का कहना है कि सबसे ज्यादा मामले ब्रेन स्ट्रोक के देखने को मिल रहे हैं। साथ ही कई ऐसे भी मरीज भी आ रहे हैं, जिन्हें लू लग गई है और तेज फीवर है। मरीजों की बढ़ती संख्या को लेकर संस्थान के अधीक्षक मनीष मंडल ने कहा कि फिलहाल जिस तरह का तापमान है, इसमें लोगों को दोपहर के समय में बाहर नहीं निकलना चाहिए। ज्यादा जरूरत हो तभी बाहर निकलें।उन्होंने कहा कि 15 से 20 दिन लोगों को सचेत रहने की जरूरत है। जिस तरह से गर्मी पड़ रही है लोगों को धूप में हल्के कपड़े पहनकर निकलना चाहिए साथ ही ज्यादा से ज्यादा पानी पीना चाहिए। हल्का खाना खाना चाहिए और खाली पेट नहीं रहना चाहिए। इस समय ज्यादा से ज्यादा फ्रूट खाएं तो बेहतर है। सबसे ज्यादा फायदेमंद इस गर्मी में नारियल पानी होता है। इससे इंफेक्शन होने का भी खतरा नहीं रहता है।

उन्होंने कहा कि जो लोग ऐसी कार में सफर कर रहे हैं वो गंतव्य स्थान पहुंचने से पहले ही अपना ऐसी बंद कर दें। जिससे कि जहां वह उतरे वहां के तापमान से उनको कोई असर नहीं पड़े। उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं करने से लोगों को इंफेक्शन होने का खतरा ज्यादा रहता है, साथ ही ब्रेन स्ट्रोक होने का भी खतरा बढ़ता है। इसलिए जिस तरह से तापमान लगातार बढ़ रहा है जरूरत है कि लोग इसको लेकर सचेत रहें और धूप में ज्यादा बाहर ना निकलें।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!