[the_ad id='16714']

BIHAR:- सुहाने मौसम के बीच झंझारपुर में 56 प्रतिशत मतदान, विकास की मांग को लेकर कुछ बुथों पर मतदान का हुआ बहिष्कार

मधुबनी- 07 मई। मौसम अनुकूल होने के कारण झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र में मतदान 56 प्रतिषत हुआ। सुहाने मौसम के कारण दिनभर मतदाता दिनभर लाइन में लगे रहे। सुबह से ही मतदाता बूथ पर पहुंचने लगे और दोपहर के एक घंटे के समय को छोड़ दिया जाए, तो दिनभर वोट गिराने का सिलसिला जारी रहा। हर मतदान केंद्र पर कड़ी के बीच शांतिपूर्ण माहौल में मतदान हुआ। जिसमें बड़ी संख्या में युवा एवं महिला मतदाताओं ने भाग लिया। अधिकतर बूथों पर महिलाओं ने बढ़ चढ़कर मतदान किया। इस लोकसभा के झंझारपुर, राजनगर, फुलपरास,लौकहा एवं खजौली विधानसभा में युवा मतदाताओं मेें भी काफी उत्साह दिखा। मतदान को लेकर सुबह से ही जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा और एसपी सुशील कुमार मतदान केंद्रों का जायजा लेते दिखे। प्रेक्षक अपनी टीम के साथ लोकसभा क्षेत्र के कई बूथों का निरीक्षण किया। डीआरडीए सभाकक्ष में बनाये गये नियंत्रण कक्ष के माध्यम से हर मतदान केंद्र को लगातार निर्देश दिया जाता रहा।

कुछ बूथ पर इवीएम की गड़बड़ी की शिकायत मिली, जिसे तुरंत बदल दिया गया। विकास, जनकल्याणकारी योजनाओं की गड़बड़ी और अन्य कारणों को लेकर कुछ मतदान केंद्रों पर लोगों ने मतदान का विरोध किया। परंतु सूचना पर पदाधिकारियों की टीम पहुंचकर मतदाताओं को समझा कर यहां पर मतदान शुरू करवाया। हालांकि इन केंद्रों पर कम मतदान हुआ है। इसमें खजौली विधानसभा का खिरखिरिया,राजनगर विधानसभा के पलिवार,लौकहा के अंधरामठ बूथ संख्या-284 एवं 285,फुलपरास विधानसभा के प्राथमिक विद्यालय बनाही स्थित मतदान केंद्र भी शामिल हैं। इस मतदान में जिले के कई वरिष्ठ नागरिकों ने मतदान किया। इस मतदान में राज्यसभा सांसद संजय झा,मंत्री नीतीश मिश्रा व अन्य ने अपने मतदाधिकार का प्रयोग किया। इस क्षेत्र के मतदाताओं ने दस प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम में बंद कर दिया।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!