मधुबनी- 10 मार्च। बड़ी घटना को अंजाम देने से पहले पंडौल पुलिस ने चार बदमाश को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया। जबकि इस कार्रवाई में पुलिस ने दो चोरी की बाइक समेत मोबाइल जब्त किया है। गिरफ्तार बदमाश की पहचान
पंडौल थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव निवासी ललित यादव के पुत्र सत्येन्द्र यादव,योगेंद्र मुखिया के पुत्र अवधेश मुखिया,हरि मुखिया के पुत्र राजन मुखिया के रूप में हुआ है। यह तीनों एक ही थाना क्षेत्र के निवास हैं। जबकि चौथा बदमाश बासोपट्टी थाना क्षेत्र के घाटमटिया गांव निवासी बीरेंद्र यादव के पुत्र नीतीश कुमार यादव हैं। पंडौल थाना परिसर में सोमवार को आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि समकालीन अभियान के क्रम मे थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली कि तीन बदमाश हथियार लेकर तेतराहा स्थित फेकू चौक के पास गाछी मे बड़े घटना को अंजाम देने के लिए जमा हुए है। जहां पंडौल थाना ने सूचना मिलते ही पुलिस बल के साथ उक्त बताए हुए स्थल पर छापेमारी करने पहुंचे। उक्त स्थान पर तीन बदमाश पुलिस को आते देख इधर उधर भागने लगा। परंतु तीनों को पुलिस बल ने खदेड़ कर पकड़ लिया। डीएसपी ने बताया कि पकड़े गए तीनों बदमाश से गहन पूछताछ करने पर एक अन्य बदमाश का नाम बताया गया। तीनों के निशान देही पर छापेमारी किया गया। इस दौरान चौथा बदमाश को पकड़ा गया। डीएसपी ने बताया कि पकड़े गए बदमाश के पास से एक हथियार,एक जिंदा कारतूस,एक मोबाइल एवं दो चोरी की बाइक बरामद किया गया। जबकि पकड़े गए चारों बदमाश के विरुद्ध कांड दर्ज कर लिया गया है। तथा न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। डीएसपी ने आगे बताया कि आगामी पर्व होली को लेकर जिले के सभी पुलिसबल अलर्ट है। असामाजिक तत्वों पर 24 घंटे नजर रखी जा रही है। कही से भी असामाजिक तत्वों एवं उपद्रवी के विरुद्ध सूचना मिल रही है,तो तुरंत पुलिसबल कार्रवाई कर रही है। होली को देखते हुए रात्रि गश्त एवं वाहन जांच करने का निर्देश तमाम पुलिस बल को दिया गया है।
