
BIHAR:- भागलपुर में पेट प्लाज़ा के संचालक की गोली मारकर हत्या
भागलपुर- 01 मार्च। जिले के नवगछिया पुलिस जिला में एक बार पुनः एक बड़ी अपराध की घटना को अपराधियों ने अंजाम दिया है। नवगछिया पुलिस जिला के गोपालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मंगलवार को हरनाथचक के मदन अहिल्या महिला कॉलेज रोड स्थित पेट प्लाजा दुकान के संचालक मनोरंजन कुमार पिता सियाराम मंडल की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े दिन के करीब 1:00 बजे के लगभग घटना को अंजाम दिया है। घटना की सूचना मिलते ही अनुमंडल अस्पताल में स्थानीय लोगों का भीड़ लग गई। मौके पर गोपालपुर व नवगछिया पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है। परिजन कुछ भी स्पष्ट नहीं बता रहे हैं। परिजन का कहना है कि अगर वे अपराधी का नाम बताते हैं तो उनके साथ भी अपराधी घटना कर सकते हैं। शिवरात्रि के दिन इस तरह की घटना होने से पूरा क्षेत्र में शोक का माहौल व्याप्त है।



