मधुबनी- 16 नवंबर। चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए श्री केशव हेरिटेज हॉस्पिटल के डायरेक्टर स्पाइन,ट्रामा एवं रिप्लेसमेंट सर्जन प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ एन के यादव को विद्यापति सेवा संस्थान दरभंगा के द्वारा मिथिला विभूति सम्मान से सम्मानित किया गया है. उनको यह सम्मान मिलने से मिथिला के लोगों ने हर्ष व्यक्त किया है। अपने माटी पानी में बढ़े चिकित्सा के क्षेत्र में कई बड़े काम किए हैं। यहीं वजह है कि बिहार के अन्य जिले सहित नेपाल के लोग भी बेहतर इलाज के लिए यहां पहुंच रहे हैं। डॉक्टर क यादव ने बताया कि यह सम्मान मुझे नहीं मिथिला के लोगों को मिला है। आज सैकड़ो लोग विश्वास के साथ श्री केशव हेरिटेज हॉस्पिटल मधुबनी पहुंच रहे हैं। यहां कम खर्चे में बड़े शहरों जैसे सुविधा उपलब्ध है। डॉ यादव ने कहा कि बिहार में श्री केशव हेरिटेज हॉस्पिटल पहला सेंटर है जहां ओजोन प्रोलोजेन (पीआरपी) एवं एंडोस्कोपिक ट्रांसफोरामीन स्पाइन सर्जरी की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। जिसमें ना तो किसी बेहोशी या चीरा लगाया जाता है। बिना ऑपरेशन के भी स्लिप डिस्क का इलाज सफलतापूर्वक इंट्रडिस्कल ओजोन ट्रिस्केकटॉमी किया जाता है। अभी तक लगभग जिला एवं दूसरे जिले के करीब 70 मरीज का इलाज किया गया है। जिसमें शत प्रतिशत सफलता मिला है।