नवादा- 15 जून। हर्ष फायरिंग में फरार युवक को अकबरपुर थाना प्रभारी अजय कुमार ने पकरीबरामा थाने के एरुरी गांव से गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है ।3 महीने से फरार अभियुक्त विवेक कुमार पुलिस को चकमा देकर पुलिस की गिरफ्त से बाहर रह रहा था।
थाना प्रभारी अजय कुमार बताया कि 26 फरवरी 2023 को अकबरपुर थाने के मुखिया पति भोला सिंह के पुत्र रितेश कुमार के तिलक समारोह के अवसर पर विवेक कुमार स्टेज पर से ही फायरिंग कर रहा था ।जिसका वीडियो वायरल हुआ। चौकीदार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई ।जांच करने पर पता चला कि विवेक कुमार नामक युवक पकरीवार्मा थाने के एरूरी गांव का निवासी भूषण सिंह का पुत्र है। जो घटना के दिन से फरार चल रहा था। जिसे जिला आसूचना इकाई की सहायता से गिरफ्तार कर लिया गया ।
अवैध शराब बेचने के मामले में फरार चल रहे सुधीर चौधरी को भी अकबरपुर से ही गिरफ्तार कर लिया गया है । जो दो मामले में फरार था।अकबरपुर थाने के ही धनगांव निवासी अजीत कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसकी संलिप्तता साइबर अपराध मामले में बताई जा रही है ।पुलिस ने फरार अपराधियों के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्रवाई कर महीनों से फरार कुख्यात सरगना को गिरफ्तार किया है ।जो पुलिस की एक बड़ी सफलता मानी जा रही है।
