पटना- 17 नवंबर। बिहार के सीतामढ़ी जिले में विजिलेंस टीम ने ड्रग इंस्पेक्टर को गुरुवार सुबह घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार ड्रग इंस्पेक्टर नवीन कुमार हैं जो दो लाख रुपये घूस लेते पकड़े गये हैं। ड्रग इंस्पेक्टर के पटना स्थित आवास पर भी छापेमारी चल रही है।
ड्रग इंस्पेक्टर ने शहर के दवा व्यवसायी मुकेश कुमार और विनोद कुमार से 75 हजार और 2 लाख की रिश्वत मांगी थी। उनसे कहा गया था कि दुकान का भौतिक सत्यापन के लिए घूस देने होंगे लेकिन दुकानदारों ने विजिलेंस को सूचना दे दी। दोनों पैसे लेकर घूस देने इंस्पेक्टर के पासवान चौक के पास किराए के मकान पर आज सुबह पहुंचे ही थे कि विजिलेंस की टीम की एंट्री हो गई और घूस की रकम दो लाख रुपये के साथ ड्रग इंस्पेक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया। टीम का नेतृत्व डीएसपी अरुणोदय पांडे कर रहे थे। विजिलेंस के इस एक्शन के बाद अन्य अधिकारियों में भी हड़कंप मच गया है।
