बेगूसराय- 21 मई। जिले के छौड़ाही सहायक थाना क्षेत्र स्थित पीरनगर के समीप शनिवार देर रात सड़क हादसे में बखरी थाना क्षेत्र के राटन चकरघट्टी टोला निवासी मिथिलेश कुमार की मौत हो गई। मृतक की पत्नी ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।
बताया जा रहा है कि मिथिलेश कुमार पत्नी नेहा कुमारी के साथ रविवार को चौफेर गांव में स्थित ससुराल साला की शादी में शामिल होने गया था। रात में किसी परिजन के लिए दवा लाने का मोटरसाइकिल से पतला चौक जा रहा था। इसी दौरान सामने से तेज गति से आ रहे अज्ञात वाहन से कुचल दिया, जिससे मौके पर उसकी मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।
