मधुबनी- 15 सितंबर। मधुबनी जिले के जयनगर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर लूट की वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे दो अपराधी को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया। रविवार को जयनगर थाने में आयोजित प्रेस वार्ता में एसडीपीओ विप्लव कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार को पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कुछ अपराधी थाना क्षेत्र के ईसलामपुर मुहल्ला में लूट जैसी वारदात को अंजाम देने को लेकर एकत्रित हो रहे हैं। इस मामले की जानकारी थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी अंकुर कुमार के द्वारा पुलिस अधीक्षक को दिया गया। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एसडीपीओ विप्लव कुमार के दिशा निर्देश पर थानाध्यक्ष अंकुर कुमार के नेतृत्व में एसआई मुकेश कुमार, शेष नाथ प्रसाद, संतोष कुमार, विपिन कुमार एएसआई रामजी सिंह के साथ दल-बल के साथ निशानदेही स्थान त्वरित कार्रवाई करते हुए ईसलामपुर मुहल्ला में घेराबंदी करते हुए दो अपराधी को हथियार के साथ गिरफ्तार किया। एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति खजौली थाना क्षेत्र के छपराढी गांव निवासी अरविंद कुमार व जयनगर थाना क्षेत्र के ईसलामपुर निवासी मो. आरिफ शामिल हैं। उन्होंने बताया कि अरविंद कुमार के पास से एक लोडेड देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस व एक मोबाइल बरामद किया गया। जबकि आरिफ के पास से एक देशी लोडेड पिस्टल व चार जिंदा कारतूस बरामद किया गया। दोनों गिरफ्तार जिले में इनामी घोषित अपराधी रहा है। मो. आरिफ पर जिले के विभिन्न थानों में दर्जनों एवं अरविंद कुमार पर विभिन्न थानों में आधा दर्जन लूट, डकैती आर्म्स एक्ट मामले दर्ज हैं। एसडीपीओ ने बताया कि दोनों अपराधी बेल पर रिहा है। इस मामले में थाना कांड संख्या-262/24 दर्ज करते हुए दोनों गिरफ्तार अपराधी को न्यायिक हिरासत में मधुबनी भेजा जा रहा है। प्रेस वार्ता में थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी अंकुर कुमार,एसआई मुकेश कुमार समेत अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे।