रोहतास- 15 जनवरी। बिहार में रोहतास जिला के अगरेर थाना क्षेत्र के आकाशी गांव में रविवार की रात खेलने के दौरान गुम हुए एक बच्चा का बोरे में शव मिलने के बाद लोग आक्रोशित हो गए। बच्चा का शव पड़ोसी के घर के पास खेत से मिलने की बाद पीड़ित परिवार के पक्ष के लोग हत्या किए जाने के आरोप लगा कर मारपीट करने लगे। मारपीट की घटना के दौरान एक महिला की मौत हो गई।
आकाशी गांव निवासी जग्गु सिंह का तीन वर्षीय बेटा शिवम रविवार की शाम से ही लापता था, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई थी। गायब हुए बच्चा का शव रात में लगभग 9:30 बजे मिलने के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई। शव मिलने के बाद उग्र हुए लोग पड़ोसी दशरथ सिंह की 55 वर्षीय पत्नी चिंता देवी पर डायन का आरोप लगाते हुए लाठी-डंडे से मारपीट करने लगे। जिसके कारण महिला की मौके पर मौत हो गई। घटना की सूचना पाते ही अगरेर थाना की पुलिस व एसडीपीओ दिलीप कुमार मौके पर पहुंच कर दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया।
एसडीपीओ दिलीप कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि घटना को देखते हुए गांव में पुलिस बल के माध्यम से चौकसी बरती जा रही है। एसडीपीओ ने बताया कि इस मामले को लेकर अभी पीड़ित पक्षों का बयान लिया जा रहा है। इसके बाद दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की जाएंगी।