रोहतास- 02 जुलाई। रोहतास जिले के सासाराम स्थित काराकाट के दहिआरी में शनिवार को सड़क दुर्घटना में बीएसएफ जवान अजीत कुमार की मौत हो गयी। बीएसएफ जवान पूरे परिवार के साथ तिलौथू स्थित तुतला भवानी के मंदिर में पूजा करने गया था। पूजा करने के बाद पूरा परिवार बस से घर लौट रहा था । इसी दौरान बस अनियंत्रित होकर पलट गई और हादसे में बीएसएफ जवान अजीत की मौत हो गई।
घटना में नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। अजीत की हाल ही में बीएसएफ में नौकरी लगी थी। घायलों का इलाज निजी अस्पताल में किया जा रहा है, जहां सभी खतरे से बाहर है।