मोतिहारी- 21 जुलाई। जिले में अपराधियों का तांडव सिर चढकर बोलने लगा है। अपराधी लगातार लूट एवं हत्या की घटनाओं को अंजाम दे कर फरार हो जा रहे है।इसी कड़ी मे आज कुंडवा चैनपुर में इलाके के बहुचर्चित सामाजिक कार्यकर्ता एवं ढाका-चिरैया के पूर्व विधायक अवनीश कुमार सिंह के निकट सहयोगी रहे सुरेश सिंह मस्तान की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
अपराधियों ने दिनदहाड़े कुंडवा चैनपुर रेलवे स्टेशन के सामने इस घटना को अंजाम दिया है। हत्याकांड को अंजाम देकर अपराधी बाइक से फिल्मी स्टाइल में फरार हो गये। घटना के बाद इलाके के लोगों में भारी आक्रोश है।बताया जा रहा है,कि कुंडवा चैनपुर निवासी सामाजिक कार्यकर्ता सुरेश मस्तान की बाइक सवार तीन अपराधियों ने गोली मारकर उस समय हत्या कर दी जब वे चैनपुर रेलवे स्टेशन के सामने मंदिर के समीप आराम कर रहे थे।
अपराधियों ने मस्तान के सिर में गोली मार दी।घटना के बाद बड़ी संख्या में लोग घटना स्थल पर पहुंच गए।जिस कारण पूरे क्षेत्र अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया।बताया जा रहा है,कि सुरेश मस्तान ने कुंडवा चैनपुर स्टेशन के सामने हनुमान मंदिर का निर्माण कराया था।जिस कारण वे इलाके में काफी चर्चित थे।घटना की सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची छानबीन कर रही है।घटना के कारणों के बारे कई तरह के कयास लगाये जा रहे है।लेकिन मूल क्या है? यह अब तक पता नहीं चल सका है। कुछ लोग घटना का कारण भूमि विवाद भी बता रहे है।
घटना की सूचना पर ढाका-चिरैया के पूर्व विधायक अवनीश कुमार सिंह ने क्षोभ व्यक्त करते हुए कहा है कि जिले में लगातार एक के बाद लोगों की हो रही हत्या से यह साबित हो गया है कि अब बिहार में अपराधियों का राज हो गया है। सिंह ने कहा कि अपराधियों में पुलिस का अब कोई भय नहीं रहा।उन्होंने कहा कि सूबे में सुशासन सरकार का इकबाल समाप्त हो गया है। पूर्व विधायक ने राज्य सरकार से सुरेश मस्तान के हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तार करने एवं स्पीडी ट्रायल चलाकर उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की है।