BIHAR:- मोतिहारी में 3 ट्रक से भारी मात्रा में शराब जब्त, 5 गिरफ्तार

पूर्वी चंपारण- 24 दिसंबर। जिला पुलिस टीम को बड़ी सफलता मिली है।जहां मद्यनिषेध इकाई, बिहार, पटना से प्राप्त गुप्त सूचना पर त्वतरित कारवाई करते हुए जिले के अलग-अलग थानाक्षेत्रों से कुल 5389.74 लीटर विदेशी शराब के साथ तीन ट्रक समेत पाँच शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया है।उक्त जानकारी देते हुए एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने रविवार को बताया कि प्राप्त सूचना के आलोक में चकिया डीएसपी सत्येन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम गठित की गयी। टीम ने चकिया एवं डुमरियाघाट थाना क्षेत्र में नाकाबंदी कर सघन वाहन जाँच शुरू किया।

जांच के दौरान चकिया व डुमरियाघाट थानाक्षेत्र से कुल पांच शराब तस्कर को तीन ट्रक पर लदे 5389.74 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। जिनकी पहचान दर्शन कुमार, थाना-विशम्भरपुर, जिला-गोपालगंज, रामसागर कुमार,थाना-तरैया, जिला-कुशीनगर,उ०प्र०,विजय यादव, थाना-फुलवरिया, जिला-गोपालगंज,शमसेर आलम, थाना-कसेया, जिला-कुशीनगर उ०प्र० व गोपाल कुमार, थाना-सदर, जिला-सोनीपत हरियाणा के रूप में हुई है। इनके पास से कुल चार मोबाईल बरामद किया गया है,जिससे इनके लिंकेज को खंगाला जा रहा है।

पूछताछ के दौरान इन लोगो ने बताया कि शराब की इस खेप को नये साल पर बिहार के अन्य जिलो में खंपाने की थी।इस संदर्भ में चकिया एवं डुमरियाघाट थाना में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Rashifal

error: Content is protected !!