मोतिहारी- 15 नवंबर। जिले में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है। घटना डुमरियाघाट थाना क्षेत्र के धनगढ़हा गांव की है। जहां एक युवक को घर से बुलाकर घटना को अंजाम दिया है। इस मामले में डुमरियाघाट पुलिस ने कार्रवाई करते चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश के कारण आरोपियों ने इस घटना को अंजाम दिया है।मृतक युवक चंदीप यादव की पत्नी किरण देवी ने थाना में लिखित आवेदन देकर 11 लोगों को नामजद किया है।मृतक की पत्नी ने थाना में दिए आवेदन में बताया है कि बीती रात गांव के मुकेश यादव खाने के लिए मेरे पति चंदीप को बुलाकर अपने घर ले गया। जब काफी देर तक पति घर नहीं लौटे तो मेरी सास मुकेश यादव के घर गई।जहां उसके घर का गेट बंद था।वही पूछताछ करने पर मुकेश के परिजन चंदीप के बारे मे यहां आने से इनकार करते हुए गाली गलौज करने लगे।वही कुछ मिनट बाद उसके घर के बच्चे शोर मचाने लगे,तो मेरी सास उसके घर में जबरन घुसी तो देखा कि मेरे पति चंदीप गंभीर स्थिति में पड़े हुए है।जिसके बाद उन्हें सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।वहां डॉक्टर ने चंदीप को मृत घोषित कर दिया।
डुमरिया घाट थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की जानकारी पर मौके पर पहुंचा तो चंदीप की मौत हो चुकी थी।शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर तत्काल चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।साथ ही मृतक की पत्नी द्धारा दिये गये आवेदन के नामजद लोगो की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।