पूर्वी चंपारण- 15 सितंबर। जिले के पहाड़पुर थाना क्षेत्र के तेजपुरवा पंचायत के अहिरवलिया गांव में शुक्रवार की सुबह सड़क किनारे एक किशोर का शव बरामद किया गया है।मृतक की पहचान पहाड़पुर थाना क्षेत्र के खड़ेया पट्टी गांव निवासी दुखी राम का 15वर्षीय रघु राम के रूप में हुई है,जिसे अपराधियों ने चाकू से गोद कर बेरहमी से हत्या करने के बाद शव को सड़क किनारे फेंक दिया है।सड़क किनारे शव मिलने की सूचना मिलते ही वहां लोगो की भारी भीड़ जुटी है।मौके पर पहुंची पुलिस घटना की छानबीन कर रही है।
बताया गया कि किशोर की छाती,हाथ,पेट और पीठ पर चाकू से कई वार किये गये है।मौके पर पहाड़पुर थाना समेत अन्य थाना पुलिस के साथ अरेराज डीएसपी रंजन कुमार भी पहुंच कर पूरे मामले की स्वयं जांच में जुटे है।साथ ही डॉग स्क्वॉड की टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है,जो इस हत्या की जांच में जुटी है।
डीएसपी रंजन कुमार ने बताया कि मृतक के परिजन घटना को लेकर कोई ठोस जानकारी नहीं दी है।पुलिस अपने स्तर से डॉग स्क्वायड की मदद से हत्या की जांच कर रही है।उन्होने बताया कि प्रथम दृष्टया हत्या आपसी रंजिश में किया प्रतीत होता है।हालांकि पुलिस कई दृष्टिकोण से जांच में जुटी है। जल्दी ही हत्याकांड का उद्वेदन कर लिया जायेगा।