BIHAR:- मोतिहारी पुलिस ने चार लूटकांड का किया उद्भेदन, लूट की बाईक समेत चार गिरफ्तार

मोतिहारी- 24 जनवरी। जिले के तुरकौलिया बंजरिया एवं मुफस्सिल थाना क्षेत्र में हुई लूटकांड़ का मोतिहारी पुलिस ने उद्भेदन करते हुए मामले में शामिल चार लूटेरो को गिरफ्तार किया है।इस संबंध में जानकारी देते एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि बीते 6 जनवरी को तुरकौलिया के बैरियाडीह जबकि 9 जनवरी को बंजरिया के झखिया एवं मुफस्सिल थाना के मधुबनीघाट नयका पुल व बेटल स्कूल के समीप मोटरसाइकिल एवं मोबाइल लूट की घटना को अंजाम दिया गया था।जिसके बाद से पुलिस अपराधियो को तलाश रही थी।बदमाशो के पास से लूट की दो बाइक एवं दो मोबाईल बरामद की गई है।

गिरफ्तार बदमाशो में दिनेश कुमार ग्राम चैलाहां पकडिया बंजरिया,कमरूद्दीन आलम ग्राम चैलाहां, उपेन्द्र कुमार ग्राम सिसवा अजगरी, गुड्डू कुमार ग्राम चैलाहां बिनटोली सभी थाना बंजरिया जिला पूर्वी चम्पारण के रहने वाले है।

एसपी ने बताया कि इनमें उपेन्द्र कुमार के विरूद्ध बंजरिया थाना में उत्पाद अधिनियम के तहत कांड संख्या 551/21 दर्ज है। छापेमारी टीम में एसएसपी चन्द्र प्रकाश, डीएसपी अरूण कुमार गुप्ता, मुफस्सिल थानाध्यक्ष अवनीश कुमार,तुरकौलिया थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार, सुगौली थानाध्यक्ष अखिलेश मिश्रा, बंजरिया थानाध्यक्ष संदीप कुमार, पीएसआई अनुज कुमार, तकनीकी सेल के मनीष कुमार, नित्यानंद दुबे, कुंदन कुमार शामिल थे। छापेमारी में शामिल सभी अधिकारी पुरस्कृत होंगे।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!