मुजफ्फरपुर- 12 जनवरी। मुजफ्फरपुर में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही सामने आई है जहां डॉक्टरों ने ऑपरेशन के दौरान स्कूली बच्चे के पैर में टांका लगाकर अंदर ही सुई छोड़ दी और ऊपर से प्लास्टर कर दिया।
बीते 24 नवम्बर 2023 को मुजफ्फरपुर जिले में मिनापुर प्रखंड के धरमपुर पंचायत इलाके क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय मोथहामल मे एक पेड़ का डाल बच्चों के ऊपर गिर गया, जिसमें सात बच्चे घायल हो गए थे। वहीं एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया था।
जख्मी बच्चों का इलाज पहले एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर में करवाया गया,जहां इलाज के दौरान एक बच्चे के पैर के भीतर ही निडील छोड़कर ड्रेसिंग कर दिया गया, जिसके बाद उस बच्चे की हालत और बिगड़ गई। हालत बिगड़ने के बाद परिजन ने बेहतर इलाज के लिए उसे पटना स्थित पीएमसीएच ले गए, जहां जांच के दौरान पता चला की पैर के अंदर नीडील होने के कारण बच्चे के पैर मे इन्फेक्शन फैल गया है। परिजन ने उसे बेहतर इलाज के लिए ग्रामीणों के सहयोग से मुजफ्फरपुर शहर के एक निजी अस्पताल मे भर्ती करवाया। जहां उसका इलाज चल रहा है।
जख्मी बच्चे की मां का कहना है कि स्कूल की घटना के बाद बच्चे का इलाज एसकेएमसीएच मेडिकल कॉलेज में करवाया और घर लेकर चले गए। बाद में दर्द होने पर दूसरे जगह इलाज कराया तो पता चला की पैर में सुई की निडिल को छोड़ दिया गया है। जिसको लेकर अब इलाज करके हटा दिया गया है। जिससे बच्चे का पैर काटने से बचा लिया गया।
इस पूरे मामले को लेकर सिविल सर्जन डॉ ज्ञान शंकर ने बताया है कि मामला संज्ञान में आया है कि एक बच्चे के स्टीच के दौरान निडिल छोड़ी गई है। अभी कोई शिकायत नहीं किया गया है। अगर शिकायत मिलती है तो जांच कर करवाई किया जायेगा। मामला एसकेएचसीएच मेडिकल कालेज से जुड़ा हुआ है इसलिए पूरे मामले में जानकारी लिया जायेगा।