मुजफ्फरपुर- 02 अप्रैल। जिले के करजा थाना क्षेत्र के रौतीनिया में अज्ञात वाहन के टक्कर से रविवार को एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया। राहगीरों के सूचना के बाद मौके पर पहुंची करजा थाना पुलिस ने उक्त व्यक्ति को लेकर करजा पीएचसी पहुंचाया, जहां से डॉक्टरों ने नाजुक हालत को देखते हुए एसकेएमसीएच रेफर कर दिया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
कर्जा थानेदार राकेश कुमार ने बताया कि स्थानीय लोगों द्वारा यह सूचना दी गई थी कि कोई व्यक्ति दुर्घटना का शिकार हो गया है। गंभीर हालत में सड़क किनारे पड़ा है। जिस पर पुलिस टीम को भेजा गया। पुलिस की टीम ने तत्क्षण उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गये। जहां से डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज रेफर किया। मेडिकल कॉलेज में इलाज शुरू होते ही डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक हेमा बिशनपुर गांव का अरुण सिंह है। जो वर्तमान में जिले के नगर थाना में चालक के पद पर कार्य कर रहे थे। परिजन को इसकी सूचना दी गई। आगे की कार्रवाई पुलिस कर रही है।
