मुज़फ़्फ़रपुर- 19 जुलाई। ज़िले के देवरिया थाना इलाके में जहरीली पेय पदार्थ पीने से दो लोगों की मौत हो गई। वही दो अन्य विभिन्न जगहों पर निजी अस्पताल में इलाजरत है । मृतकों की पहचान देवरिया इलाके के रहने वाले दया साह और इंद्रजीत कुमार के रूप में हुई है। वही एक घायल कृष्णा कुमार जिसका शहर के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है तो दूसरे घायल का स्थानीय स्तर पर इलाज कराया जा रहा है ।
निजी अस्पताल में भर्ती कृषणा के परिजन ने बताया कि देर रात कुछ पी लिया था कोल्ड ड्रिंक्स में मिलाकर जिसके बाद इसकी तबीयत बिगड़ी और हम सभी ने लेकर अस्पताल में भर्ती कराया इनके अन्य दोस्त भी किए थे जिसमें से दो लोगों की मौत हो गई और दो लोग इलाज करा रहे हैं । वही पूरे मामले पर पूछे जाने पर एसएसपी जयंत कांत ने कहा कि घटनास्थल पर एसडीपीओ सरैया राजेश शर्मा के नेतृत्व में पुलिस की टीम को भेजा गया है घायल के बयान के अनुसार पुलिस कार्रवाई में जुटी है। परिजनों ने दोनों डेड बॉडी का अंतिम संस्कार कर लिया है। उसके बाद पुलिस को पता चला था। आगे जो भी तथ्य सामने आएंगे उस आधार पर कार्यवाही होगी फिलहाल प्रथम दृष्टया मामला कोल्ड ड्रिंक के साथ कुछ पीने की बात आ रही है ।जिसके जांच पड़ताल चल रही है।
आपको बताते चलें कि हाल के दिनों में मुजफ्फरपुर जिले के कांटी औराई कटरा के साथ-साथ अन्य थाना क्षेत्रों में कथिक जहरीली शराब से मौत हो चुकी है ऐसे में मौत जिले के देवरिया में 2 लोगों के मौत का कारण सिर्फ कोल्ड ड्रिंक को कहना जल्दबाजी होगा अगर कोल्ड ड्रिंक से मौत हुई है तो यह कहा जा सकता है कि मुजफ्फरपुर में मिलने वाला कोल्ड ड्रिंक्स अब जहरीली हो गया लेकिन पुलिस जांच पड़ताल कर कार्रवाई की बात कर रही है।