मधेपुरा- 13 मार्च। राज्य में मधेपुरा जिले में सोमवार सुबह अज्ञात वाहन ने एक ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे पांच लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया और छह अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों में एक महिला भी शामिल है।
स्थानीय पुलिस ने बताया कि सहरसा जिले के बसनही स्थित दुर्गापुर भद्दी से ऑटो पर सवार होकर 13 लोग गंगा स्नान के लिए भागलपुर के महादेव घाट जा रहे थे। इसी दौरान मधेपुरा जिले के चौसा थाना क्षेत्र में आने वाले घोसई स्कूल के समीप एनएच 58 पर एक अज्ञात वाहन ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे में ऑटो पर सवार 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जिनमें एक महिला और चार पुरुष शामिल हैं। जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए भागलपुर रेफर किया गया है।
घटना के बाद ग्रामीणों ने सड़क जामकर विरोध प्रदर्शन किया। वहीं मौके पर पहुंची चौसा थाना पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है और मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।