BIHAR:- मधुबनी शहर से दिनदहाड़े फल व्यवसायी का अपहरण, डायल-112 पुलिस ने पिछला कर अपराधियों को धड़दबोचा, सभी अपहरणकर्ता जहानाबाद,पटना और नालंदा निवासी

मधुबनी- 20 सितंबर। नगर थाना क्षेत्र में अपराधियों का भय पुलिस के प्रति खत्म होते जा रहे है। शुक्रवार को दिनदहाड़े फल व्यवसाई का पांच अपराधियों ने बोलौरो पर सवार होकर अपहरण कर भाग रहे थे। यह घटना शुक्रवार अहले सुबह मधुबनी स्टेशन चौक की है।
जहां स्टेशन चौक पर पांच लोग आए और जबरन गाड़ी में फल व्यवसाई को बैठाया। इस दौरान फल व्यवसाई ने शोर मचाया। शोर सुन गस्ती पर निकले डायल 112 की पुलिस उक्त अपहरण कर्ताओं का पीछा किया। पीछा करने के दौरान जलधारी चौक पर ओवरटैक कर उक्त बोलोरों को रोका गया। रोकने के बाद किडनैपर से फल व्यवसाई को आज़ाद कराया। जबकि किडनैपर को गाड़ी सहित  गिरफ्तार कर नगर थाना ले आयी। फल व्यवसाई की पहचान समस्तीपुर जिला के कुशवाहा टोल निवासी राकेश कुमार के रूप में की गयी है। वर्तमान में वे मधुबनी में रहकर स्टेशन चौक पर फल गद्दी का दुकान करता है। वहीं किडनैपर की पहचान जहानाबाद के अनुज कुमार,शशि कुमार, समीर कुमार,पटना के नीतीश यादव,नालंदा के नौलेश कुमार के रूप में हुआ है। फल व्यवसाई राकेश कुमार ने पांचों किडनैपर के विरुद्ध नगर थाना में आवेदन दिया है। उन्होंने ने अपने आवेदन  में बताया कि,  व्यवसाय के सिलसिले में अनुज कुमार से फोन पर  बात हुआ था। तथा लेन देन भी हुआं। उसके बाद मेरे फल गद्दी पर अनुज कुमार का आना जाना चल रहा था। मार्च महीने से व्यवसायिक संबंध था। कुछ बाते बिगड़ी जिसको लेकर हमें अपहरण करने का प्रयास किया है। इस संदर्भ में प्रभारी नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि,पकड़े गए किडनैपर से पूछताछ चल रहा है। इनके विरुद्ध आवेदन दिया गया हैं। जहां एफआईआर दर्ज किया जा रहा है। सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Rashifal

error: Content is protected !!