मधुबनी- 08 मार्च। रहिका थाना क्षेत्र के जीवछ चौक के पास मधुबनी की ओर से आ रही तेज रफ्तार एंबुलेंस ने एक फुसनामा घर एवं सरकारी चापाकल को तोड़ते हुए पलटी कर गयी। स्थानीय लोगों का बताया है कि एंबुलेंस चालक शराब के नशे में था। एंबुलेंस रहिका प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की बताई जा रही है। एंबुलेंस में कोई पेशेंट नहीं होने के कारण किसी प्रकार का अनहोनी टल गया। एंबुलेंस चालक के नशे ने कहीं ना कहीं सरकार के शराबबंदी पर सवाल खड़ा कर दिया है। शराबबंदी में एक सरकारी अस्पताल का एंबुलेंस चालक शराब पीकर गाड़ी चलाता हैं, जो दुर्भाग्य की बात है। जीवन रक्षक ही अगर इस तरह का कांड करे, तो आम लोग क्या करेंगे। इधर पीएचसी के हेल्थ मैनेजर एवं अस्पताल प्रभारी से मोबाइल पर संपर्क करने की कोशिश की गई, परंतु उन्होंने मोबाइल नहीं उठाया। रहिका थानाध्यक्ष राजकिशोर ने बताया गया कि सूचना के आधार पर घटनास्थल पर पहुंचे। जहां जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। तत्काल पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त एंबुलेंस को थाना परिसर लाने की प्रक्रिया में लगी हुई है। उसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।
