
BIHAR:- मधुबनी में हथियार बेचने आया सीतामढ़ी का यूवक गिरफ्तार
मधुबनी- 01 मार्च। नगर थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड हनुमान मंदिर के पास से मंगलवार को देसी कट्टा बेचने आए सीतामढ़ी जिला के रुन्नीसैदपुर के एक युवक को पुलिस ने देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया है। इस संबंध में नगर थाना के सब इंस्पेक्टर शत्रुघ्न प्रसाद ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में सब इंस्पेक्टर शत्रुघन कुमार ने कहा कि मंगलवार को गस्ती के दौरान नगर थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक से मिली गुप्त सूचना के आधार पर वह हनुमान मंदिर के नजदीक पहुंचे। पुलिस को देखते ही एक युवक भागने लगा। पुलिस बल के सहयोग से युवक को खदेड़कर पकड़ा गया। उसकी तलाशी लेने पर उसके कमर से देसी कट्टा बरामद किया गया। उक्त युवक ने बताया कि वह यह हथियार अभिषेक झा को बेचने के लिए आया था।
27 फरवरी को भी अभिषेक झा को हथियार बेचने के लिए आया था। परंतु उस दिन अभिषेक झा के नहीं आने के कारण हथियार नहीं बेच पाया। मंगलवार को अभिषेक झा ने उसे हनुमान मंदिर के पास हथियार लेकर आने के लिए फोन किया था। आलोक सिंह को गिरफ्तार कर हथियार बरामद किया गया है। इस मामले में अभिषेक कुमार झा पर भी नगर थाना में आरोपी बनाया गया है।



