मधुबनी- 15 सितंबर। पुरानी रंजिश में एक ही परिवार के छह लोगों को बुरी तरह घायल कर दिया गया। घटना रविवार के अहले सुबह अरेर थाना क्षेत्र के जमुआरी गाँव का बताया जा रहा है। जानकारी दें कि गाँव के ही राहुल कामत पेसर लाल बहादुर कामत पुर्व में हुए पानी के विवाद में दोनो पक्ष एक दुसरे को न्यायालय में मामला दर्ज किया था। जिस मामला को सुलह करने के लिए राहुल कामत और उसके पिता लाल बहादुर कामत अहले सुबह फर्सा, कुल्हाड़ी, हथौड़ा और चाकू से लेस होकर रिक्कू कुमार के घर में घुस गया, उस समय रिक्कू गहरी नींद में सोया था। अचानक उसे धारदार हथियार से मारना शुरू कर दिया जिसपर चिल्लाते हुए रिक्कू उठा। जबतक घर के लोग बचाते तबतक रिक्कू बुरी तरह घायल हो गया और बेहोश हो गया। बचाने गए रिक्कू के चाचा दुखरन चैधरी, लाल दाय, भाई दिनेश चैधरी, भतिजा रिपू कुमार को भी फर्सा कुल्हाड़ी आदि से बुरी तरह जख्मी कर दिया। किसी तरह जान बचाकर मुहल्ले में भागकर गया। घायल दिनेश चैधरी ने बताया कि राहुल कामत से बहुत पुर्व से पानी को लेकर विवाद हुआ था। जिसपर मेरा भाई रिक्कू ने स्थानीय थाना में मामला दर्ज कर दिया था। आपसी समझौता नहीं करने के कारण इस तरह का मारपीट किया। और कहा कि आज मेरे पापा का वार्षिक श्राद्ध कर्म था। श्राद्ध कर्म नहीं हो इसलिए उक लोगों ने इस तरह घटना का अंजाम दिया। अरेर थाना में मामला दर्ज किया।