मधुबनी-10 जून। भीषण गर्मी और पारा 40 डिग्री के बावजूद बिहार के अधिकांष जिलों में सीएम नीतीश की महत्वकांक्षी योजना हर घर नल का जल फेल है।
मधुबनी जिले के जयनगर नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड संख्या-07 में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। उक्त वार्ड में भीषण गर्मी में हर घर नल जल का लाभ नहीं मिल रहा है। जिससे वार्ड के लोगों को पानी के यत्र-तत्र भटकना पड़ रहा है। वार्ड संख्या-07 निवासी राम चन्द्र साह एवं राम बहादुर यादव ने बताया कि उक्त वार्ड में हर घर नल जल योजना के तहत शुद्ध पेयजल आपूर्ति के लिए करीब चार साल पूर्व होटल अंबे मेन रोड स्थित सरकारी जमीन पर बोरिंग किया गया। लेकिन जल मीनार टावर निर्माण नहीं हुआ था। विगत माह उक्त स्थान पर नपं प्रशासन के द्वारा टावर निर्माण कार्य कराना शूरु किया तो स्थानीय निवासी के द्वारा टावर निर्माण कार्य का विरोध किया गया। अब तक टावर निर्माण कार्य बाधित है। टावर निर्माण कार्य ठप रहने एवं वार्ड में जलापूर्ति व्यवस्था चालू करने को लेकर वार्ड के दर्जनों लोगों के द्वारा सामुहिक रुप से एक हस्ताक्षरयुक्त आवेदन कार्यपालक पदाधिकारी को सौंपा गया । लेकिन अब तक जलापूर्ति व्यवस्था चालू नहीं हो सका।
वार्ड पार्षद राम अशीष साह ने अपने वार्ड में जलापूर्ति व्यवस्था चालू करने की मांग को लेकर ईओ को पत्र लिखा। लेकिन अब तक जलापूर्ति बहाल नहीं किया जा सका है। वार्ड में पानी की किल्लत को देखते हुए नपं प्रशासन के द्वारा उक्त वार्ड में वाटर टावर के माध्यम से जलापूर्ति की जा रही है। वार्ड पार्षद राम अशीष साह ने नपं प्रशासन को आवेदन देकर एक सप्ताह के अंदर वार्ड में जलापूर्ति करने की मांग की है। एक सप्ताह के अंदर जलापूर्ति नहीं होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है। जिसकी सारी जबाव देह नपं प्रशासन की होगी।
मुख्य पार्षद कैलाश पासवान ने बताया कि पानी की किल्लत को देखते हुए नपं प्रशासन के द्वारा वाटर टैंक एवं उक्त वार्ड में लगे बोरिंग को डायरेक्ट चालू कर वार्ड में पानी की सप्लाई की जा रही है।
