[the_ad id='16714']

BIHAR:- बेगूसराय में पेट्रोल पंप एवं ज्वेलरी दुकान में जमकर लूटपाट

बेगूसराय- 30 अप्रैल। बेगूसराय में बेखौफ बदमाशों का कहर लगातार जारी है। शुक्रवार की देर रात भी बदमाशों ने एक पेट्रोल पंप एवं एक ज्वेलरी दुकान सहित तीन दुकानों में लूटपाट का प्रयास किया। उससे पहले एक व्यवसायी की बाइक लूट ली तथा जमकर गोलीबारी किया।

घटना बरौनी थाना क्षेत्र के मिर्जापुर चांद गांव के समीप की है। जहां देर रात अपराधियों ने एक माह से बंद पड़े अरविंद सिंह के प्रभु कृपा पेट्रोल पंप पर जमकर तांडव मचाया। यहां से जनरेटर, जनरेटर की बैटरी, कूलर, पंखा, टीवी सहित अन्य सामान लेकर फरार हो गए, इस दौरान सीसीटीवी कैमरे को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। पंप पर लूटपाट के बाद बदमाश बगल में ही चौक पर पहुंच गए तथा यहां राममिलन साह के ज्वेलरी और बर्तन दुकान, मुकेश शर्मा के इलेक्ट्रिक दुकान तथा महेंद्र दास के जूता चप्पल दुकान का ताला तोड़ दिया। जिसमें ज्वेलरी दुकान मामूली समान हाथ लग सका, जबकि इलेक्ट्रिक दुकान से तीन मोटर, एक टीवी, पांच पंखा तथा छह क्वायल मोटर वायरिंग सेट तार गायब कर दिया।

इस संबंध में पीड़ित ज्वेलरी दुकानदार ने बताया कि महारथपुर से लेकर विनोदपुर तक अपराधियों का लगातार उत्पात होते रहता है, जिसके कारण हुए अपने ज्वेलरी दुकान में कीमती सामान नहीं रखते हैं। लेकिन बदमाशों ने दुकान में लूटपाट का जमकर प्रयास किया। पेट्रोल पंप मालिक अरविंद सिंह के पुत्र दिनकर कुमार ने बताया कि आपराधिक वारदात को अंजाम देने के लिए पहले भी धमकी देते थे। रात में पेट्रोल पंप एवं उसके मार्केट में लूटपाट तथा घर में भी लूटपाट करने एवं बहन के साथ आपराधिक वारदात करने तथा घटना का किसी से उल्लेख करने पर परिवार के लोगों को भी मारने की धमकी दी है।

दूसरी ओर लूटपाट की घटना से पहले बदमाशों ने महारथपुर एवं मिर्जापुर के बीच दुकान बंद कर घर जा रहे संजय साह की बाइक एवं करीब पांच हजार रूपया लूट लिया। विरोध करने पर चार साउंड गोली भी चलाई, जिसमें संजय ने किसी तरह से अपनी जान बचा ली। लोगों ने घटनास्थल से चार खोखा बरामद कर पुलिस को सौंप दिया है। इस संबंध में बरौनी थाना पुलिस का कहना है कि घटना की सूचना मिलते ही जांच पड़ताल की जा रही है, बदमाशों को चिन्हित पकड़ लिया जाएगा।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!