मोतिहारी- 02 मई। जिले के हरसिद्धि थाना क्षेत्र में बेखौफ अपराधियों ने दिन दहाड़े मंगलवार को अरेराज-सेवराहा गावं स्थित मुख्य सड़क पर एक फाइनेंस कर्मी को गोली मारकर 12 हजार रुपये नकद,पर्स तथा मोबाइल लूट लिया।
गोली उसके दाहिने पैर में लगी है। तत्काल उसका इलाज वही एक निजी अस्पताल में हुआ जहां से उसे सदर अस्पताल मोतिहारी रेफर कर दिया गया। जख्मी व्यक्ति की पहचान पश्चिमी चंपारण जिले के मझौलिया थानाक्षेत्र का नितेश कुमार के रूप में हुई है। वह उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक शाखा अरेराज का कर्मी है, जो सेवराहा गावं से वसूली कर बैंक वापस जा रहा था।
सूचना मिलते हीं डीएसपी रंजन कुमार इंस्पेक्टर उपेंद्र कुमार,हरसिद्धि के थाना अध्यक्ष विक्रांत सिंह,ओपी थानाध्यक्ष कंचन भास्कर संग्रामपुर के गौतम कुमार तथा मलाही थानाध्यक्ष घटना स्थल पर पहुंच कर आवश्यक कार्रवाई में जुटे है। पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।
