भागलपुर- 23 अप्रैल। जिले में जगदीशपुर थाना क्षेत्र के अंगारी गांव में शनिवार सुबह एक युवक ने गले में फंदा लगाकर पेड़ से लटक कर खुदकुशी कर ली। मृतक युवक की पहचान अंगारी गांव निवासी राजेंद्र प्रसाद सिंह के 18 वर्षीय पुत्र संतोष कुमार के रूप में हुई है।
अहले सुबह कुछ ग्रामीण नदी किनारे आम के बगीचे तरफ टहलने गये तो देखा कि युवक पेड़ में फंदे से लटक रहा है। इस बात की सूचना ग्रामीणों द्वारा उनके परिजन को दी गई। परिजन मौके पर पहुंचे और कुछ ग्रामीणों के सहयोग से आनन-फानन में युवक को पेड़ से नीचे उतारा। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। इस बात की सूचना जगदीशपुर पुलिस को भी दी गई।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेज दिया। मृतक के परिजन ने बताया कि संतोष 20 दिन पहले दिल्ली काम करने गया था। लेकिन वहां से तीन-चार दिन पूर्व कहीं चला गया और घर भी नहीं पहुंचा। इसको लेकर परिजनों द्वारा दिल्ली के एक थाने में उनकी गुमशुदगी का मामला भी दर्ज कराया गया है। इसी बीच आज सुबह उनका शव पेड़ से लटकते मिला। ग्रामीणों की माने तो युवक का गांव के ही किसी लड़की से एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। लड़की के परिजनों ने उनकी शादी कहीं और तय कर दी। इस बात की सूचना युवक को मिला और इसी से परेशान होकर उन्होंने पेड़ से लटक कर खुदकुशी कर ली। मृतक युवक तीन भाई था जिसमें वह दूसरे नंबर पर था और इसी साल उन्होंने इंटर की परीक्षा भी पास की थी। उनकी दो बहन भी है। युवक की मौत के बाद परिजन का रो रो कर बुरा हाल है। हिन्दुस्थान समाचार/बिजय