मधुबनी-09 सितंबर। राजद के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव सह पुर्व वित्त मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी को पार्टी नेता एवं कार्यकर्ताओं ने मधुबनी परिसदन में भव्य स्वागत किया। इस दौरान राजद महिला प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सह जिला परिषद सदस्य रेणु कुमारी,प्रधान महासचिव अलका झा,युवा राजद के राष्ट्रीय सचिव,छात्र नेता संतोष कुमार यादव सहित अन्य ने उन्हें पाग दुपट्टा और माला से सम्मानित किया। मौके पर अब्दुल बारी सिद्दीकी ने मौजूद कार्यकर्ताओं से कहा कि आगामी लोकसभा चूनाव को देखते हुए तैयारी में जूट जाऐं। उन्होने कहा कि देष में जब से नये गठबंधन इंडिया का नाम घोषित हुआ है, तबसे भाजपा में खलबली मच गयी है। भाजपा नेताओं के चेहरे पर निराषा झलकने लगी है। उन्होने कहा कि इंडिया गठबंधन की एकता से आने वाले लोस चुनाव में बेहतर परिणाम आएगा। मौके पर राजद के वरिष्ठ नेता राजकुमार यादव,कुमार आलोक,वीणा देवी,जिला प्रवक्ता इंद्रजीत राय,उमेश राम,धर्मेंद्र कुमार यादव, अरुण कुमार चोधरी,मुरारी झा,संजय कुमार यादव,जहांगीर अली,मधु राय,प्रदीप यादव, मिश्रीलाल यादव,गुलजार अहमद, रमण कुमार राय,मुकेश झा,वरूण यादव आदि उपस्थित थे।