पूर्वी चंपारण-16 मई।बिहार में पूर्वी चंपारण जिले के गोविंदगंज थाना अंतर्गत अरेराज-बेतिया मुख्या मार्ग पर मंगलवार दोपहर कार व बाइक की आमने सामने हुई टक्कर में बाइक पर सवार तीन युवकों की मौत हो गयी है।
घटना के बाद मृतकों के परिजन सहित पूरे गांव में कोहराम मचा है।घटना गोविन्दगंज थाना क्षेत्र के अरेराज बेतिया मुख्य मार्ग पर लौरिया गांव के समीप हुई है। घटना के बाद कार चालक कार वही छोड़ भाग गया है। इस घटना में एक बाइक पर सवार तीन युवक में से दो युवक की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी,जबकि एक युवक की इलाज के लिए ले जाने दौरान रास्ते में ही मौत हो गयी।
मृतक तीनों युवक की पहचान हो गयी है,सभी बलहा गांव के रहने वाले थे।जिनकी पहचान राजेश राय के पुत्र रितिक कुमार, प्रमोद ठाकुर के पुत्र नितेश कुमार व कृष्णा पटेल के पुत्र शुभम कुमार के रूप में की गई है।गोविन्दगंज पुलिस ने कार-बाइक को जब्त करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी में जुटी है।
