नवादा- 31 अगस्त। नवादा पुलिस को गुरुवार को बड़ी कामयाबी मिली है। ठगी करने वाले दो साइबर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया है। ये साइबर ठग देश के विभिन्न प्रांतों के लोगों से लोन देने के बहाने पैसा ठगने का काम किया करते थे। पुलिस ने छापेमारी के दौरान दोनों साइबर ठग के पास से दो एंड्रायड मोबाइल, छह पेज कस्टमर डेटा और एक मोटरसाइकिल जब्त किया है।
पुलिस के हत्थे चढ़े साइबर ठग वरिसलीगंज थाना क्षेत्र के कोच गांव पंचायत के कांधा गांव के निवासी सुरेश राम का पुत्र गौरव कुमार और सुनील राम का पुत्र जितेंद्र कुमार हैं। थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि दोनों साइबर अपराधियों को तकनीकी अनुसंधान की मदद से थाना क्षेत्र के चकवाईं गांव से गिरफ्तार किया गया है।
