पूर्वी चंपारण- 24 फरवरी। जिले के दरपा थाना क्षेत्र के गुलरिया के पिपरा गांव में 8 फ़रवरी को बरामद युवती का शव के मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है।
इसकी जानकारी देते रक्सौल डीएसपी धीरेंद्र कुमार ने बताया कि घटना के बाद एसपी कांतेश कुमार मिश्र के निर्देश पर थानाध्यक्ष प्रणय कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था। इस मामले को लेकर युवती के पिता रामप्रवेश साह ने तीन लोगों को आरोपित किया था।पुलिस ने इस घटना को लेकर तकनीकी व वैज्ञानिक अनुसंधान किया,साथ ही इसको लेकर मृतका के पिता रामप्रवेश साह से पूछताछ किया। जिसके बाद शंका होने पर सख्ती से पूछताछ किया गया।जिसके बाद युवती के पिता रामप्रवेश साह ने बताया कि किसी लड़का से मेरी पुत्री मोबाईल पर बात करती थी तथा उक्त युवक से बार बार मिलती थी। इसी को लेकर मैं उसका गला दबा कर मार दिया और वहां से फरार हो गया।
गिरफ्तार पिता ने बताया कि बेटी फोन पर किसी से बात करने के दौरान बार-बार उसे बुलाने पर मोबाइल पर व्यस्त रहती थी मेरे बुलाने पर कोई जवाब नहीं देती थी। सरेह में ले जाकर बेटी की गला दबा दी जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस आरोपी पिता को गिरफ्तार कर अग्रेतर कारवाई में जुटी है।
