मधुबनी- 12 नवंबर। आगामी 20 नवंबर को पड़ोसी राष्ट्र नेपाल में होने जा रहे आम चुनाव के मद्देनजर शनिवार को जयनगर बाजार समिति स्थित एसएसबी 48 वीं बटालियन मुख्यालय में मधुबनी जिला से नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र के जिला प्रशासन की एक बैठक आयोजित की गई। मधुबनी जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा के नेतृत्व में आयोजित बैठक में चुनाव के अलावे कई मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया। बैठक के बाद प्रेस कांफ्रेंस को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी श्री वर्मा ने बताया कि हर तीन महीने पर भारत-नेपाल के अधिकारियों के साथ बैठक भारत या नेपाल में आयोजित की जाती है। जिसमें दोनों देशों में मधुबनी जिला एवं नेपाल के सिरहा, धनुषा,सप्तरी,महोत्तरी जिला के सशक्त बलों,कस्टम एवं पुलिस पदाधिकारी उपस्थित होते हैं।

उन्होंने बताया कि नेपाल में चुनाव होना है। क्रास बाॅडर से संबंधित बिन्दुओं पर जानकारी दोनों देशों के अधिकारियों के बीच आदान प्रदान व सहयोग करने पर सहमति जतायी गई है। सीमा पार प्रतिबंधित सामानों का आने-जाने पर रोक लगाने,अपराधी जो भारत या नेपाल में घटना को अंजाम देने के बाद दोनों देशों में शरण लेते हैं, उसकी गिरफ्तारी कर सुपुर्द करने,नशीली दवाओं,ड्रग्स व शराब तस्करी पर भी चर्चा किया गया है। जिलाधिकारी ने ने कहा कि आज की बैठक संतोषजनक रही। एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि भारत एवं नेपाल में चुनाव जब होते हैं, तो 72 घंटे पहले सीमा को सील कर दिया जाता है। नेपाल में चुनाव को लेकर भारत की ओर से शांति व्यवस्था एवं प्रशासन को पूरा सहयोग करने की बात कही गई। सिरहा सीडीओ आनंददा पौडेल ने कहा कि नेपाल में चुनाव को लेकर आज की बैठक आयोजित की गई है। बैठक संतोष जनक रहा। खासकर मानव तस्करी, प्रतिबंधित सामानों पर रोक लगाने समेत अन्य बिन्दुओं पर चर्चा किया गया। बैठक में जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा, पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार,उप विकास आयुक्त विशाल राज,अपर समाहर्ता नरेश झा, ओएसडी अमित विक्रम,जयनगर एसडीओ, बेनीपटटी एसडीओ अशोक कुमार मंडल,फुलपरास एसडीओ अभिषेक कुमार, जयनगर एसडीपीओ विप्लव कुमार, बेनीपटटी एसडीपीओ अरुण कुमार सिंह,एसएसबी 48 वीं बटालियन समादेष्टा आईएस पनमेई,डिप्टी कमांडेंट आर विशाल,18 वीं बटालियन राजनगर समादेष्टा अरविंद कुमार,कस्टम अधीक्षक जयनगर नीरज कुमार,टीके सिन्हा के साथ सीमावर्ती थाना क्षेत्र के जयनगर,देवधा,बासोपट्टी, हरलाखी समेत अन्य थाना पुलिस पदाधिकारी के अलावा नेपाल के सिरहा सीडीओ आनंद पौडेल,लाल बाबू क्वारी,धनुषा एसपी बसंत राजौरे,महोत्तरी केपी पगैनी,सप्तरी अवि नारायण काफले,सिरहा एसपी अर्जुन प्रसाद टीमीसीना,एपीएफ धनुषा एसपी प्रकाश कुमार सुबेदी,महोत्तरी दिपेन्दर गिरी,सप्तरी तिरथ राज पौडेल,सिरहा रमेश कुमार थापा,सिरहा,धनुषा,सप्तरी एवं महोत्तरी जिला के कस्टम विभाग,जांच एजेंसी,चीफ सर्वे अधिकारी के अलावे चारों जिला के पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।
