पटना- 06 अक्टूबर। बिहार में जंगलराज की बानगी पूरी तरह से दिख रही है। एक तरफ अपराधी राज्य में बेलगाम हैं, तो विधायक भी उनसे कम नहीं, वो भी सत्तारूढ़ जदयू के। नीतीश कुमार के विधायक सरेआम मीडिया कर्मियों से गाली-गलौच कर रहे हैं। नीतीश के विधायक मीडिया कर्मियों को कहते हैं कि तुम हमारे बाप हो। साथ ही उन्होंने इस तरह की बातें कही हैं, जो सार्वजनिक तौर पर लिखा या कहा भी नहीं जा सकता है।
जदयू पार्टी कार्यालय में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह भी मौजूद थे। इस बीच पार्टी के विधायक गोपाल मंडल से पत्रकारों ने सवाल किया कि आखिर क्या वजह रही कि आप पिस्तौल लेकर अस्पताल पहुंच गए। इसके जवाब में गोपाल मंडल ने कहा कि अरे पिस्तौल तो अभियो है मेरे पास। दिखावें…दिखावें पिस्टल..क्या कहना चाहते हो..रखते हैं पिस्टल..नहीं हम जैसे है न बेल्टवा छूट गया पिस्टल ले लिए उसको पैजामा में रखें ..जैसे सीढ़ी पर कदम रखें न..हुआ क्या कि पैजामा नीचे गिरने लगा। अरे यार तुमलोग पत्रकार हो क्या हो.. हमको मुश्किल लगता है कमर में पिस्टल रखना.. हां-हां लहराएंगे ..लहराएंगे तुमलोग हमारा बाप हो…बाप हो जो मना करोगे….अपशब्द।
नरेंद्र नीरज उर्फ गोपाल मंडल भागलपुर जिले के गोपालपुर विधानसभा से विधायक हैं। वे 03 अक्टूबर की शाम हाथ में रिवाल्वर लिए जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय सह अस्पताल (जेएलएनएमसीएच) भागलपुर में चले गए। गोपाल मंडल रिश्ते में लगने वाली पोती अवनि को लेकर पहुंचे थे। उसका सिटी स्कैन कराना था।
विधायक जब अस्पताल में घुसे तो उनके हाथ में रिवाल्वर को देख लोग भी सकते में आ गए। इसके बाद जब उनसे यहां के पत्रकारों ने सवाल किया तो कहा कि उनके राजनीतिक दुश्मन हैं। इसलिए उन्होंने हथियार रखा है। उनके पास उसका लाइसेंस भी है। साथ में लेकर इसलिए चलते हैं कि उनकी जान की रक्षा हो सके। कहा कि कहीं कोई विवाद नहीं है। वो इसी तरह चलते हैं। यदि जरूरत है तो सीधा ठोक देंगे।