BIHAR:- नवादा सदर अस्पताल में रात्रि में की गई छापेमारी, दलालों के 9 अवैध एम्बुलेंस बरामद

नवादा- 14 जुलाई। नवादा सदर अस्पताल में देर रात्रि जिला प्रसाशन के अधिकारियों ने सदर एसडीओ अखिलेश कुमार के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को बगैर सूचना दिए छापा मारा,जिसके बाद पूरे अस्पताल परिसर में अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया।सबसे ज्यादा निजी एम्बुलेंस चालको एवं दलालों में हड़कंप मच गया।

नवादा सदर एसडीएम अखिलेश कुमार ने रविवार को बताया कि डीटीओ सहित तीन सीनियर डिप्टी कलेक्टर की संयुक्त टीम ने सदरअस्पताल में देर रात छापा मारा।जहां निरीक्षण के दौरान सदर अस्पताल परिसर में दलालों के 9 अवैध रूप से निजी एंबुलेंस को जब्त किया गया है।कार्रवाई के दौरान सभी एंबुलेंस के ड्राइवर मौके से फरार हो गये। जिला प्रशासन ने सभी एम्बुलेंस के टायर का हवा निकाल दिया और डीटीओ को सभी एंबुलेंस को जप्त करने का आदेश दिया।साथ ही साथ उन सभी एम्बुलेंस मालिक पर भी कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

संयुक्त टीम ने अस्पताल के सभी हिस्सों का निरीक्षण किया ।जहां मौके पर खामियां पाए गए।जांच के दौरान अस्पताल की सुरक्षा में लगे कई गार्ड अनुपस्थित पाए गए।वैसे अनुपस्थित गार्ड पर कार्रवाई का आदेश दिया गया ।साथही सिक्योरिटी एजेंसी से भी स्पस्टीकरण मांगा गया।अस्पताल में एक बार फिर से साफ सफाई की व्यवस्था खराब दिखाई दी ।जिस पर उन्होंने डीपीएम एवं हॉस्पिटल मैनेजर को कड़ी फटकार भी लगाई।यह कार्रवाई जिलाधिकारी के आदेश पर किया गया था।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!