नवादा- 25 मई। सिरदला थाना क्षेत्र व रजौली थाना क्षेत्र के सीमा वर्ती जंगल शेलगढ़ में उत्पाद विभाग की टीम ने शनिवार को संयुक्त रूप से छापेमारी की. इस दौरान दो स्थानों पर घने जंगल वाले इलाके में संचालित अवैध शराब बनाने की मिनी फैक्ट्री को ध्वस्त करते हुए भारी मात्रा में जावा महुआ, शराब बनाने प्रयुक्त उपकरण व भट्टी को नष्ट किया गया.
मौके पर टीम ने करीब 4000 किलो जावा महुआ,मीठा का घोल व करीब 120 लीटर,अवैध महुआ शराब व शराब के उपकरण को आग के हवाले करते हुए महुआ मीठा के घोल को भी विनिष्ट कर दिया. हालांकि, इस दौरान दो शराब माफिया मौके पर से फरार हो गये.चार को मौके से गिरफ्तार किया गया,
छापेमारी दल का नेतृत्व कर रहे अवर निरीक्षक रूपेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली की शैलगढ के जंगल में अवैध शराब निर्माण किया जा रहा है,जिसके सत्यापन के बाद अवैध शराब कारोबार करने व करवाने वाले तीन धंधेबाजों को चिह्नित कर चार को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.साथ ही शैलगढ़ के घने जंगल में शराब निर्माण कर रहे दो शराब भट्ठियों से चार लोगो को घेरा बंदी करते हुये गिरफ्तार कर लिया गया है।
गिरफ्तार किये गये लोगों ने बताया कि सिरदला थाना क्षेत्र के हेमाज भारत गांव के स्व.बिनोद यादव के पुत्र अरविंद कुमार उर्फ मोहन,बसेरिया गांव के कमलेश कुमार,बिपिन कुमार तथा शेरपुर गांव के संजय पासवान, के द्वारा भट्ठी का संचालन किया जा रहा था, जो इनके द्वारा झारखंड क्षेत्र से मजदूरों को ला कर शराब बनाने के काम में लगाया गया था। गिरफ्तार सभी लोगों पर उत्पाद अधिनियम के धारा 30 ए व 30 सी के तहत कार्रवाई की जा रही है ,जिसे न्यायालय को सुपुर्द किया जा रहा है।
पुलिस मुखबिर जो शेलगढ के घने जंगल में शराब का मिनी फैक्ट्री लगा रखा था, जिसे उत्पाद पुलिस ने कड़ी मस्कत के बाद ढूंढ तो निकाला पर मौके से भागने में सफल रहा । वहीं इन पर सिरदला व रजौली थाने में अवैध शराब व अवैध बालू खनन के कई मामले दर्ज है, साथ ही वर्ष 2020 में शराब कारोबारी करने में इनके दादा भी जेल जा चुके है, जहां इनके दादा की बीमारी के कारण जेल में ही वर्ष 1 जनवरी 2020 मौत हो चुकी है।
