मधुबनी- 09 अक्टुबर। जिला मुख्यालय स्थित वाटसन स्कूल के खेल भवन में मधुबनी ताइक्वांडो एसोसीएशन की ओर से बिहार ताइक्वांडो एसोसीएशन के तत्वाधान और ताइक्वांडो फेडरेशन आफ इंडिया के सहयोग से तीन दिवसीय ताइक्वांडो खेल सेमिनार का आयोजन किया गया।

इस सेमिनार के आयोजक खालिद हुसैन उर्फ बिट्टू जो खुद भी एक ताइक्वांडो खिलाड़ी हैं। जिन्होने अंतररास्ट्रीय स्तर पर अनेकों पदक जीत चुके हैं। बिहार के मधुबनी में इस खेल सेमीनार के आयोजन का उद्देश्य मधुबनी जिला में ताइक्वांडो खेल को बढ़ावा देना और ओलंपिक खेल के लिए तैयार करना है। सेमिनार में अंतररार्स्ट्रीय स्तर के ताइक्वांडो रेफरी अतुल पंगोत्रा,मनोज कुमार सह बिहार ताइक्वांडो एसोसीएशन के उपाध्यक्ष,श्री राजेश कुमार रास्ट्रीय रेफरी एवम् कार्यक्रम कॉर्डिनेटर शिव शंकर झा सहित भारत के सभी राज्यों से 60 ब्लैक बेल्ट प्रतिभागी शामिल हुए।

आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ सुनील कुमार झा,जिला परिषद सदस्य सईदा बानो,पत्रकार आकिल हुसैन,अहमद हुसैन ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। जबकि कार्यक्रम का मंच संचालन इसमतुल्ला उर्फ गुलाब ने किया।
