पूर्वी चंपारण- 23 फरवरी। जिले के रक्सौल में ठगी करने वाले गिरोह के दो अपराधियों को देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। रक्सौल एसडीपीओ धीरेंद्र कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी की छौडादानो के रघुनाथपुर सैनिक रोड में जाली नोट की सप्लाई होने वाली है।सूचना के आलोक में एसपी कांतेश कुमार के निर्देश पर छौडादानो पुलिस ने उक्त स्थल पर छापेमारी किया, जिसमे ठगी करने वाले दो व्यक्ति को हिरासत में लिया गया, जिसके पास से एक देशी कट्टा और 315 बोर का एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया है।
एसडीपीओ ने बताया कि पकड़े गये दोनो आपराधिक घटना के साथ-साथ लोगों से ठगी का भी काम करते थे। इन दोनों के पास से पांच सौ नोट का बंडल भी बरामद किया गया है, जिसमे उपर एक पांच सौ के नोट व नीचे कागज के टुकड़े घुसाए पाए गए है, जिससे ये प्रतीत होता है कि ये लोगों को ठगने का भी काम करते है। गिरफ्तार अपराधियों में रामगढ़वा बेला निवासी नुरुल होदा व कल्याणपुर थाना भाग्यनगर निवासी सुबोध कुमार है।
