किशनगंज- 18 जून। जिले के ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत जिलेबियामाेर में स्थित अवैध तरीके से चल रहे लाइफ केयर नर्सिंग होम के झोलाछाप डाक्टर की लापरवाही से जच्चा-बच्चा की मौत होने का आरोप लगा है। सूचना मिलते ही ठाकुरगंज थानाध्यक्ष सतीश कुमार हिमांशु दल बल के साथ मौके पर पहुचे।शनिवार की देर रात को मामला प्रकाश में आते ही शहर में हड़कम्प मच गया।
परिजन ने आरोप लगाया कि झोलाछाप डाक्टर द्वारा सर्जरी के दौरान गर्भवती महिला और उसके नवजात बच्चे की मौत हो गई। मृत महिला के पति ने उक्त नर्सिंग होम में बेहतर डिलीवरी के लिए भेजने का आरोप एक स्थानीय आशा कर्मी (अंसारा) का भी नाम ऑन कैमरा बताया।
जिन लोगों को ऐसे नर्सिंग होम के संचालक पर कार्रवाई की बात करनी चाहिए थी, वो आज ऐसे सफेदपोश इस मामले को रफा दफा करने में जुट गए। क्षेत्र के लोगों ने जिला प्रशासन से उक्त मामले को लेकर संलिप्त मौत के सौदागरों पर ठोस कार्रवाई की मांग की है।
