BIHAR:- जातिगत जनगणना पूरे देश में होती तो समाज के हर तबके को मिलता फायदा: मुख्यमंत्री

पटना- 06 जनवरी। समाधान यात्रा पर शिवहर पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार से शुरू हो रहे जातिगत जनगणना पर खुशी जताई है। उन्होंने कहा कि इस गणना के जरिए सरकार जाति के साथ लोगों के आर्थिक स्थिति को भी जानकारी लेगी ताकि आने वाले समय में उसके हिसाब से विकास का पैमाना निर्धारित किया जा सके। साथ ही कहा कि अगर यह जातिगत जनगणना पूरे देश में कराई गई होती तो समाज के हर तबके के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होता।

उन्होंने कहा कि जातिगत जनगणना के लिए हर एक चीज की समीक्षा की गई है। सिर्फ जातिगत गणना नहीं कराई जा रही है, बल्कि इस गणना के जरिए हर एक आदमी की पूरी जानकारी सरकार के पास होगी। इसी के आधार पर सरकार तय करेगी कि विकास को गति देने के लिए और क्या-क्या किया जा सकता है। हमलोगों की कोशिश थी कि राष्ट्रीय स्तर पर जातिगत जनगणना हो लेकर केंद्र के लोग नहीं चाहते थे। इसलिए अपने राज्य में करा रहे हैं। जातिगत जनगणना के बाद जो जानकारी सामने आएगी उसके बारे में केंद्र को भी बताएंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जातिगत जनगणना के लिए काफी संख्या में लोगों को इसके लिए ट्रेंड किया गया है, जो एक-एक घर में जाकर हर चीज की जानकारी जुटाएंगे। बहुत से ऐसे लोग हैं जो जाति की जगह उपजाति बता देते हैं, इन सब चीजों को देखना होगा। नीतीश कुमार ने उम्मीद जताई है कि बिहार में जातिगत जनगणना का काम ठीक ढंग से पूरा कर लिया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार के इनकार करने के बाद बिहार सरकार अपने खर्च पर जातिगत जनगणना कराने जा रही है। बिहार सरकार इसके लिए 500 करोड़ रुपये खर्च करेगी। यह काम दो चरणों में होगा। पहले चरण में घरों की गिनती होगी जबकि दूसरे चरण में जातियों को गिना जाएगा।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!