पटना- 26 फरवरी। पटना-गया रेलखंड के जहानाबाद में ट्रेन की चपेट में आने से सोमवार सुबह दो लोगों की मौत हो गई। दोनों रिश्ते में बाप-बेटा थे। दोनों एक रिश्तेदार के तिलक समारोह में शामिल होने के लिए घर से निकले थे। घटना टेहटा स्टेशन के पास की है।
मृतकों की पहचान गया जिले के बाला बीघा गांव निवासी श्रवण कुमार और उनका बेटा जैकी कुमार के रूप में हुई है। दोनों बाप-बेटा घर से तिलक समारोह मे जाने के लिए निकले थे। इसी दौरान टेहटा स्टेशन के पास रेल पटरी पार करने के दौरान ट्रेन आ गई और दोनों उसकी चपेट में आ गए। दोनों बाप-बेटा की ट्रेन से कट कर मौत हो गई।
जब दोनों वापस घर नहीं लौटे तो परिजनों को अनहोनी की आशंका सताने लगी। परिजनों ने फोन कर रिश्तेदारों से पूछताछ की लेकर उनका कहीं पता नहीं चला। इसी बीच जानकारी मिली कि दोनों की ट्रेन से कट कर मौत हो गई है। जहानाबाद रेल थाना की पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए जहानाबाद सदर अस्पताल में भेज दिया है।