मोतिहारी- 29 मार्च। जिले के कुंडवाचैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अश्लील तस्वीरें वायरल करने की धमकी देकर कई बार बलात्कार करने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता ने आवेदन देकर पुलिस को बताया कि वह कंप्यूटर क्लास कर रही थी, तभी शिक्षक पवन कुमार द्वारा नोट्स देने के बहाने रोक कर उसके साथ रेप किया और फोटो भी खींच ली। उसके बाद कई बार फोटो वायरल करने की धमकी देकर रेप किया। बार- बार बुलाने पर लड़की ने जाने से मना किया। नतीजतन युवक ने फोटो को वायरल कर दिया। मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी कोचिंग संचालक को गिरफ्तार कर लिया है। खबर की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष रमन कुमार ने दी है। उन्होने बताया की आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
