पटना- 05 अक्टूबर। बिहार की राजधानी पटना के गर्दनीबाग स्थित जनता रोड के रहने वाले तीन लोगों की संदिग्ध मौत गुरुवार को हो गयी। इस क्षेत्र के सात लोग अचानक बीमार हो गए हैं। परिजनों ने आनन-फानन में सभी को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान तीनों लोगों की मौत हो गई। जबकि 4 लोगों का इलाज पटना के विभिन्न अस्पतालों में जारी है। वहीं इस मामले के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। मृतकों की पहचान 35 वर्षीय राकेश यादव, 30 वर्षीय राम नाथ यादव और 45 वर्षीय संजय कुमार के रूप में हुई।
बताया जा रहा है कि 13 लोग सासाराम स्थित गुप्तेश्वर महादेव के दर्शन करने गए थे। दर्शन कर वापस पटना आने के एक सप्ताह बाद 13 में 7 लोगों की तबीयत अचानक खराब हो गई। वहीं जब इन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया तो वहां तीन लोगों की मौत हो गई।
बीमार लोगों का कहना है कि सभी ने गुप्ताधाम में बारिश और कुआं का पानी पी लिया था, जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई। बताया जा रहा है कि सभी को किडनी और लीवर में परेशानी की शिकायत आ रही है। मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया है।