पटना- 31 जनवरी। बिहार के कटिहार जिले में भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान बुधवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी की गाड़ी का शीशा टूट गया। राहुल की ब्लैक कलर की टोयोटा एसयूवी कार के पीछे का शीशा उस वक्त टूटा गया जब उनकी गाड़ी डीएस कॉलेज के पास से गुजर रही थी। इसकी वजह लोगों की भीड़ बताई जा रही है। हालांकि, यात्रा पर इसका कोई असर नहीं पड़ा।
पार्टी के एक नेता ने कहा कि कटिहार में रात्रि विश्राम के बाद गांधी ने आज सुबह यात्रा शुरू की। गांधी एक स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन (एसयूवी) की छत पर बैठे थे जो धीरे-धीरे शहर की मुख्य सड़कों से गुजर रहा था। उन्होंने सड़क पर जमा उत्साही भीड़ का हाथ हिलाकर अभिवादन किया तथा स्थानीय लोग सड़क के दोनों ओर कतारबद्ध होकर जुलूस को गुजरते हुए देखते रहे। राहुल गांधी के साथ तारिक अनवर, शकील अहमद भी गाड़ी के ऊपर बैठ कर हाथ हिलाकर लोगों का अभिनन्दन स्वीकार कर रहे थे। इस बीच गाड़ी का शीशा डीएस कॉलेज के पास टूट गया।