नवादा- 13 जून। नवादा जिले के हिसुआ थाने के एकनार गांव में आम खाने को लेकर 2 गांव के बीच मंगलवार को जमकर गोलीबारी हुई ।आम खाने वाले लड़के का हाथ- पैर तोड़ दिये जाने को लेकर दोनों गांव में तनाव के बाद हिंसा भड़क गयी। जिसमें सैकड़ों लोगों ने एक दूसरे पर ईंट- पत्थर से वार कर दिया। गोलीबारी भी की गई ।घटना की सूचना पुलिस को दी गई ।दर्जनों की संख्या में पहुंची हिसुआ थाने की पुलिस को भी स्थिति को नियंत्रण करने के लिए गोलीबारी करनी पड़ी।
ग्रामीणों ने बताया कि एकनार गांव के बगीचे से मट्टूक बीघा गांव के एक लड़के ने आम खा लिया था। जिसे पकड़ कर हाथ पैर तोड़ दिया गया।इस घटना के बाद मट्टुकबीघा के उग्र ग्रामीणों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी। दोनों तरफ से हुए बल्वे में ईट पत्थर चलाए जाने के साथ ही कई चक्र गोलियां चलाई गई ।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया ।इलाके में पुलिस बल तैनात कर दिए गए हैं ।ताकि किसी बड़ी घटना से बचाया जा सके ।समाचार लिखे जाने तक दोनों गांव के बीच तनाव व्याप्त था। इलाके में सशस्त्र बल की गश्त तेज कर दी गई है ।ताकि स्थिति को नियंत्रित रखा जा सके।
