बेगूसराय- 20 जुलाई। जेल से न्यायालय तक पहुंची गेहूं की एक रोटी ने बेगूसराय में हड़कंप मचा दिया है। जेल से रोटी के न्यायालय तक पहुंचने को सिर्फ भोजन में ही अराजकता नहीं, सुरक्षा व्यवस्था में भी बड़ी चूक मानते हुए जिला जज ने जांच के आदेश दिए हैं।
जिला जज अजय कुमार श्रीवास्तव ने जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सह अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सतीश कुमार झा को मामले की जांच कर जल्द प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का आदेश दिया है। जिसके बाद सचिव ने जेल के अंदर जाकर मामले की जांच करने के लिए पैनल लॉयर की एक कमेटी गठित किया है, गहन जांच कर जेल के हर पहलू पर जांच कर त्वरित कार्रवाई की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि मंगलवार को जेल से न्यायालय पहुंचे एक कैदी रामजपो यादव न्यायालय के हाजत में पहुंचे तो उनसे मिलने आए पुत्र चंदन कुमार ने जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव के समक्ष आवेदन देते हुए जेल में मिलने वाली रोटी देखने का आवेदन दिया। आवेदन में जेल प्रशासन के खिलाफ घटिया खाना देने, मुलाकात के लिए आने पर नाजायज राशि वसूलने सहित कई गंभीर आरोप लगाते हुए जांच करने का निवेदन किया। आवेदन मिलते ही सचिव सतीश कुमार झा ने अपनी टीम के साथ हाजत में जाकर जेल से आए रामजपो यादव से मुलाकात कर प्रस्तुत रोटी का मुआयना किया। इसके बाद जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव ने जेल प्रशासन से दो दिनों के अंदर घटिया भोजन कैदी को देने के संबंध में स्पष्टीकरण मांगा। इसके साथ ही बगैर प्रशासनिक आदेश के जेल से एक सुई भी ना बाहर आ सकती है ना बाहर जा सकती है, तो किस परिस्थिति में जेल से रोटी न्यायालय पहुंचा, इसके लिए जेल प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर प्रश्नचिन्ह खड़ा होने को भी न्यायाधीश ने गंभीरता से लिया है। इधर एक और लोग कैदी के हिम्मत की सराहना करते हुए जेल के अंदर की व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं तो दूसरी ओर जेल प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है।