BETTIAH:- तीन लुटेरेएक देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस,दो मोटरसाइकिल एवं दो मोबाइल के साथ गिरफ्तार

बेतिया- 04 जनवरी। गत वर्ष 2023 के नवंबर माह में जोगा पट्टी थाना क्षेत्र के रूदलपुर ग्राम के पास उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस कंपनी के कुर्मी से हुई लूट कांड के मामले में योगापट्टी पुलिस ने तीन लुटेरों को एक देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस,दो मोटरसाइकिल एवं दो मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया है।

उक्त जानकारी देते हुए आज सदर एसडीपीओ महताब आलम ने बताया कि लूट कांड के बाद अपराधियों की धर पकड़ के लिए प्रशिक्षु डीएसपी नवनीत कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित किया गया था। टीम द्वारा तकनीकी एवं मैन्युअल अनुसंधान के क्रम में छापामारी कर तीन अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उनके पास से दो मोटरसाइकिल एवं दो मोबाइल बरामद किया है। साथ ही गिरफ्तार अपराधियों के निशान देही पर पुलिस ने एक देसी कट्टा एवं दो जिंदा कारतूस भी बरामद किया है।

गिरफ्तार अपराधियों में यीगापट्टी थाना के रूदलपुर पटेरवा निवासी असलम अंसारी 34 वर्ष , साठी थाना के सिरसिया बेलवा निवासी कासिम अंसारी 42 वर्ष एवं जमशेद अंसारी 30 वर्ष शामिल हैं । उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों ने विभिन्न थाना क्षेत्र में करीब आधा दर्जन लूट कांडों में संलीपतता का स्वीकार की है।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!