Asia Cup 2023:- बाबर आजम ने नेपाल के खिलाफ शतकीय पारी खेल लगाई रिकॉर्डों की झड़ी

मुल्तान- 31 अगस्त। पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम ने बुधवार को एशिया कप टूर्नामेंट में नेपाल के खिलाफ 151 रनों की शानदार शतकीय पारी खेलकर इतिहास रच दिया। पाकिस्तान और नेपाल के बीच एशिया कप के शुरुआती मैच में, पाकिस्तान के कप्तान बाबर ने मुल्तान में 131 गेंदों में 151 रनों की शानदार पारी खेलकर अपनी टीम को 342/6 के विशाल स्कोर तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

अपनी इस पारी से उन्होंने एशिया कप में सर्वश्रेष्ठ पारी खेलने के मामले में खुद को दूसरे स्थान पर पहुंचा दिया। भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली के नाम अभी भी टूर्नामेंट में सबसे बड़ी 183 रन की पारी खेलने का रिकॉर्ड है। बाबर ने बांग्लादेश के मुश्फिकुर रहीम को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने पहले 144 रन बनाए थे।

बाबर अब पाकिस्तान के लिए वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में सईद अनवर की बराबरी करने से सिर्फ एक शतक दूर हैं। पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज सईद ने अपने वनडे करियर में 20 शतक लगाए हैं, जबकि बाबर के नाम 19 शतक हैं।

इसके अलावा बाबर सभी प्रारूपों में पाकिस्तान के लिए सर्वाधिक शतक बनाने वालों के विशिष्ट क्लब में भी शामिल हो गए। वह सईद अनवर, जावेद मियांदाद और अज़हर अली के साथ सर्वाधिक शतक लगाने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए। उनके नाम अब तक सभी फॉर्मेट में 31 शतक हैं। यूनिस खान 41 शतक के साथ पाकिस्तान के अग्रणी बल्लेबाज हैं।

कप्तान बाबर आजम और इफ्तिखार अहमद (नाबाद 109) के आतिशी शतकों की बदौलत पाकिस्तान ने नेपाल को 343 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में नेपाली टीम 23.4 ओवर में मात्र 104 रनों पर सिमट गई और 238 रनों से मैच हार गई।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!