गाजा युद्ध पर विवाद : स्पेन के प्रधानमंत्री ने अंतरराष्ट्रीय खेलों से इजराइल को प्रतिबंधित करने की मांग की

मैड्रिड- 16 सितंबर। स्पेन के प्रधानमंत्री पेद्रो सांचेज ने कहा है कि गाजा युद्ध के चलते इजराइल को अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं से प्रतिबंधित किया जाना चाहिए। उन्होंने यह बयान तब दिया जब फिलिस्तीन समर्थक प्रदर्शनकारियों ने स्पेन की सबसे बड़ी साइकिल रेस वुएल्टा ए एस्पान्या (Vuelta a España) का अंतिम चरण बाधित कर दिया।

सांचेज ने 14 सितंबर को हुई इस घटना पर प्रदर्शनकारियों की “गहरी प्रशंसा” व्यक्त की और कहा कि इजराइल पर भी वही कार्रवाई होनी चाहिए, जैसी रूस पर यूक्रेन पर हमले के बाद की गई थी। उन्होंने कहा कि “हमारी स्थिति स्पष्ट है–जब तक यह बर्बरता जारी है, रूस और इजराइल दोनों को किसी भी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग नहीं लेना चाहिए।”

करीब एक लाख प्रदर्शनकारी मैड्रिड में जुटे और साइकिल रेस के मार्ग को अवरुद्ध कर दिया। पुलिस ने शुरुआत में रोकने की कोशिश की, लेकिन बाद में शांतिपूर्ण ढंग से सड़क पर कब्ज़ा करने दिया। विरोध प्रदर्शन का मुख्य निशाना इजराइल-प्रीमियर टेक टीम रही, जो इस प्रतिष्ठित रेस में शामिल थी।

इजराइल के विदेश मंत्री गिदोन साआर ने सांचेज पर प्रदर्शनकारियों को उकसाने का आरोप लगाते हुए उनकी सरकार को “स्पेन की शर्म” बताया। स्पेन की विपक्षी पॉपुलर पार्टी (PP) ने भी सरकार को कठघरे में खड़ा किया और कहा कि यह “अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश की बदनामी” है।

स्पेन के यहूदी समुदाय संगठन एफसीजेई (FCJE) ने भी बयान जारी कर हिंसा को जायज ठहराने और यहूदियों के खिलाफ घृणा फैलाने की निंदा की।

वुएल्टा रेस के निदेशक जेवियर गुइलेन ने इसे “पूरी तरह अस्वीकार्य” बताया और कहा कि भविष्य में ऐसा दोबारा नहीं होना चाहिए। उन्होंने साथ ही 2026 में बार्सिलोना से शुरू होने वाले टूर डी फ्रांस पर भी सवाल उठने की आशंका जताई।

उल्लेखनीय है कि 07 अक्टूबर 2023 को हमास के हमले में इजराइल में 1,219 लोगों की मौत हुई थी। इसके बाद शुरू हुई इजराइल की सैन्य कार्रवाई में गाजा में अब तक 64,905 से अधिक फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं, जिनमें अधिकांश नागरिक हैं। संयुक्त राष्ट्र इन आंकड़ों को विश्वसनीय मानता है।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!